9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पाटलिपुत्र जंक्शन पर होगी 500 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

अमृत भारत योजना के तहत पाटलिपुत्र जंक्शन पर करीब 500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

पटना. दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र जंक्शन की सूरत अब जल्द बदलने वाली है. अब पाटलिपुत्र जंक्शन को भी अमृत भारत योजना में शामिल कर दिया गया है. इसके तहत अब पाटलिपुत्र जंक्शन पर करीब 500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. वर्तमान में पार्किंग में एक साथ करीब 100 या 150 के आसपास वाहन खड़े हो पाते हैं. हालांकि अब पटना जंक्शन के पास 1250 से 1500 वाहन पार्क होने के लिए विकास किया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन होने जा रहे पाटलिपुत्र जंक्शन के भूमितल पर भी यात्री सुविधाएं सफर करने वाले यात्रियों को मिलेंगी. पार्किंग के लिए अलग से ग्राउंड फ्लोर की भी व्यवस्था रहेगी, जहां भूमितल पर अलग से वाहन खड़े हो सकेंगे. यात्रियों को आसपास में ही जनरल टिकट घर, इंक्वायरी, प्रतीक्षालय, पे एंड यूज टॉयलेट रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा भी मिलेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो अगले दो माह के अंदर पाटलिपुत्र का कायाकल्प हो जायेगा.

मेन सड़क से सीधे पार्किंग तक पहुंचेंगे

मेन रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन को जाने वाली सड़क अभी बमुश्किल 18 से 20 फुट की है. आने वाले समय में अब इस रोड को टू लेन व बीच में डिवाइडर करने की योजना बनायी गयी है, ताकि वाहनों का जाम न लगे और मेन सड़क से तुरंत पार्किंग में वाहन खड़ी हो सके. वहीं जानकारों का कहना है कि अगर पार्किंग विकसित होती है, तो मेन रोड साइड पर संचालित दुकान व कॉलोनियों के सड़क पर लगने वाले वाहन नहीं दिखेंगे. आसानी से नयी पार्किंग में ही सभी वाहन पार्क हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel