संवाददाता,पटना
जुलूस निकालने पर रोक रहेगी
वोटों की गिनती के बाद प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों द्वारा जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. समर्थक कहीं भी जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस निकालने पर पाबंदी लगायी गयी है. इसका अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया. एएन कॉलेज परिसर के आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

