11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटों की गिनती में हरेक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे

एएन कॉलेज में वोटों की गिनती के दौरान प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे, ताकि कंट्रोल यूनिट से वोटों की गिनती शुरू होने पर वे देख सकें.

संवाददाता,पटना

एएन कॉलेज में वोटों की गिनती के दौरान प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे, ताकि कंट्रोल यूनिट से वोटों की गिनती शुरू होने पर वे देख सकें. वोटों की गिनती को लेकर पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए एजेंटों को कंट्रोल यूनिट दिखाने के बाद गिनती शुरू की जायेगी. वोटों की गिनती के लिए सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये जायेंगे. इस हिसाब से एक प्रत्याशी के 14 एजेंट रहेंगे. पटना जिले में सभी 14 विधानसभा में चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की संख्या 149 है. एएन कॉलेज में वोटों की गिनती के समय प्रत्याशियों के कुल 2086 एजेंट रहेंगे. एजेंटों के लिए नाश्ता-खाने का इंतजाम प्रत्याशियों के द्वारा रहेगा. मतगणना के दिन एएन कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रत्याशियों के द्वारा अधिकृत एजेंट को अनुमति मिलेगी. एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रखे इवीएम की सीसीटीवी से हो रही निगरानी का डिस्प्ले देखने के लिए भी एजेंटों को अनुमति दी गयी है. कॉलेज परिसर में एजेंट रह कर सीसीटीवी देख रहे हैं.

जुलूस निकालने पर रोक रहेगी

वोटों की गिनती के बाद प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों द्वारा जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. समर्थक कहीं भी जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस निकालने पर पाबंदी लगायी गयी है. इसका अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया. एएन कॉलेज परिसर के आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel