– पीएम नरेंद्र मोदी ने दीदियों को दिये टिप्स, उनकी बातों पर ठहाके भी लगाये – जीविका दीदियों ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिले लाभ के अनुभव साझा किये संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में शुक्रवार को दस-दस हजार रुपये भेजे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की. इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किये. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उसके लाभ बताये. पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव की पुतुल देवी ने कहा कि उन्होंने शुरू में लड्डू और बताशा दुकान खोली थी. अब 10 हजार रुपये की राशि मिलने के बाद बालूशाही, जलेबी व अन्य मिठाइयां भी बनायेंगी. इसके बाद दो लाख की रकम मिलने पर मिठाई की दुकान बनाकर व्यवसाय को आगे बढ़ायेंगी. उनकी बात पूरी होने पर उनसे प्रधानमंत्री ने पूछा. कहा कि आपको कई समस्याएं दुकान खोलने में आयी होंगी. गांव वाले मना करते होंगे. इस पर दीदी ने सहमति जतायी. अंत में प्रधानमंत्री ने सवालिया लहजे में पूछा कि आपको मालूम है न बीच में हमारे देश में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुस्कुरा दिया. मुस्कुराते हुए पीएम ने कहा- आप तो बहुत सुपरफास्ट बोलती हैं भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत के मोहम्मदपुर गांव की रीता देवी ने प्रधानमंत्री से भोजपुर में संवाद किया. कहा कि 10 हजार से वह और 50 मुर्गी खरीदेंगी. क्योंकि ठंडा का दिन आ रहा है. इस पर प्रधानमंत्री भी मुस्कुरा दिये. उन्होंने कहा कि दो लाख मिलने पर वो पॉल्ट्री फॉर्म खोलेंगी. रीता देवी की बात पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आप तो बहुत सुपरफास्ट बोलती हैं. प्रधानमंत्री ने रीता देवी की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. रीता देवी ने बताया कि जीविका में आने के बाद ही उन्होंने पढ़ाई शुरू की. नूरजहां से बोले पीएम: गांव-गांव जाकर महिलाओं को समझाएं गयाजी जिले के बोधगया प्रखंड के झिटकिया गांव की नूरजहां खातून ने कहा कि दस हजार रुपये वे सिलाई के रोजगार को आगे बढ़ायेंगी. नूरजहां की बातों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सप्ताह में एक दिन समय निकालें और अलग-अलग गांवों में जाकर महिलाओं को समझाएं. इससे उनके जीवन में भी प्रेरणा मिलेगी. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-2 प्रखंड के बेलाहवा पंचायत के मदनपुर की रंजीता काजी ने कहा कि 10 हजार की पहली किस्त से पंपिंग सेट लेंगी. इसके बाद जो दो लाख रुपये की राशि मिलेगी, उससे ज्वार-बाजरा की खेती करेंगी. ज्वार और बाजरे के आटा का व्यवसाय करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

