27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं, जब समय आयेगा सब हो जायेगा: संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं. जब समय आयेगा सब हो जायेगा.

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं. जब समय आयेगा सब हो जायेगा. भाजपा और जदयू का पुराना गठबंधन है. इसलिए समय रहते सीट शेयरिंग हो जायेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी को पता भी नहीं चला और हमलोगों ने सीट बंटवारा कर लिया. हमलोग जीत भी गये. इस बार भी 243 सीट पर चुनाव लड़कर एनडीए 200 से अधिक सीट जीतेगा. संजय कुमार झा ने यह बातें आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाइयों सहित ””””””””ऑपरेशन सिंदूर”””””””” के बारे में पांच देशों को जानकारी देकर विदेश यात्रा से लौटने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जिस दिन नीतीश कुमार एक्टिव नहीं दिखते हैं. वे प्रगति यात्रा से लेकर विधानसभा सत्र में भी भाग लेते रहे हैं. हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि सभी लोग अपना दल चला रहे हैं तो फैसला उनको ही करना है. वहीं राहुल गांधी के बयानों पर संजय झा ने कहा कि सर्वे करा लीजिए नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बारे में तो 10 में से 9 लोग पीएम मोदी का नाम लेंगे. बॉक्स संजय झा को राजीव रंजन प्रसाद ने दी बधाई और शुभकामनाएं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को विदेश यात्रा से लौटने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुके और शाल देकर उनका अभिनंदन किया है. साथ ही पांच देशों में विभिन्न दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का सफल नेतृत्व के लिए संजय कुमार झा को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel