बिहटा . बिहटा-मनेर विधानसभा क्षेत्र के जी.जे. कॉलेज परिसर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया. सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अब कोई माई समीकरण नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की आंधी चल रही है. सरकार योजनाओं का लाभ हर वर्ग को समान रूप से दे रही है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार कभी लूट-हत्या और अपहरण की पहचान से जाना जाता था, लेकिन आज सुशासन और विकास की सरकार है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाईचारे और एकता का माहौल है. पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि बिहार सरकार जाति नहीं बल्कि मानवता को देखकर विकास करती है. पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने युवाओं और महिलाओं के रोजगार की दिशा में सरकार के प्रयासों को गिनाया और कहा कि बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. वहीं पूर्व विधायक श्रीकांत निराला ने कहा कि बिहार सरकार सभी समाज के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव ने दावा किया कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सम्मेलन में संजीव राम, चंदन यादव, राधवेन्द्र कुशवाहा, सूर्यदेव त्यागी, डॉ. निखिल आनंद, अजित सिंह, तेज नारायण शर्मा, राजेश कुमार, संजीव, नंदकिशोर कुशवाहा, श्रीराम शर्मा, ब्रजेश सिंह, पवन तिवारी, मनीष कुमार, रजनीश तिवारी, ललन सिंह, बिपिन बिहारी, अजय कुमार पिंटू, सरोज सिंह, मनोज सिंह समेत दर्जनों नेताओं ने अपनी बात रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

