पटना: बिहार की राजधानी पटना में लगातार युवाओं में यू-ट्यूब चैनल बनाने का क्रेज बढ़ रहा है. ऐसे में शहर के कुछ ऐसे युवा है जो अपना पूरा समय यू-ट्यूबर को तौर पर दे रहे हैं. इसमें युवा अपने इनोवेटिव और क्रिएटिव आइडिया पर काम कर व्यूर्स और सब्सक्राइबर को बढ़ा रहे हैं. जितने मिलियन सब्सक्राइबर उसी के अनुसार सिल्वर और गोल्ड बटन दिया जाता है. पेश है ऐसे कुछ युवाओं की रिपोर्ट...
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.