पटना सिटी. रामनवमी पर श्री रामजन्मोत्सव समिति 47 वां, श्री बालाजी परिवार सेवा संस्थान, युवा सहयोग मंच बजरंग दल की ओर से शोभायात्र निकाली गयी. पौराणिक झांकियों व भजन कीर्तन मंडलियों से सजी शोभायात्रा में वाराणसी का डमरू दल, शिव चर्चा मंडली, राम दरबार समेत दर्जनों पौराणिक झांकियों ने माहौल को राममय कर दिया. सबसे पहले महावीरी ध्वज की वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना व हनुमान चालीसा पाठ मंगल तालाब रामदेव महतो सामुदायिक भवन में हुई. इसके बाद समति के पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान किया गया. फिर शोभायात्रा निकाली गयी, जो चौकशिकारपुर, पटना साहिब स्टेशन, मोरचा रोड़, पूरब दरवाजा, झाउगंज, चौक, मच्छहरट्टा, खाजेकलां, गुरहट्टा, पश्चिम दरवाजा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट होते हुए गायघाट गौरीशंकर मंदिर पहुंचा. जहां मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने समिति का स्वागत किया. युवा सहयोग मंच बजरंग दल की ओर से किला रोड चमडोरिया से गौरव सिंह की अध्यक्षता में और बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर श्री बालाजी परिवार सेवा संस्थान की ओर से निकली शोभायात्र में महिलाएं भजन कीर्तन व महावीरी ध्वज लेकर चल रही थी. आयोजन में शशि शेखर रस्तोगी, डॉ टीपी गोलवारा, लड्डू चंद्रवंशी, पार्षद विनोद कुमार, पार्षद सुनीता मेहता, पार्षद मनोज जायसवाल, मनोज शर्मा, अजय कुमार, संजय मालाकार, गणोश कुमार,गंगाधर गिरि, राजेश्वर राय, मनोज गुप्ता समेत अन्य शामिल थे. सजे रथ पर विराजमान भगवान श्री राम के पुष्प बरसा व आरती उतार अभिनंदन किया गया.
समति के सदस्यों के सम्मान समारोह का उद्घाटन सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेश्मी चंद्रवंशी,समिति के उपाध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश चंद्रवंशी व संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया. आयोजन में नरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार,बाबु भाई, मुरारी राय, विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा, चुन्नू चंद्रबंशी, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, संतोष कुमार सोनू , शंकर महतो, कीर्ति यादव, प्रमोद राज, सुजीत सिंह कुशवाहा, विनीत नारायण सिंह, संतोष कुमार चौरासिया, गौरव कुमार , मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह, महानगर प्रवक्ता राजेश साह समेत अन्य शामिल थे. वहीं शोभायात्र के गौरीशंकर मंदिर पहुंचने पर सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,पार्षद किरण मेहता ने कलाकारों व बैंड बाजों को पुरस्कृत किया.जल्ला महावीर मंदिर में उमड़ा जैन सैलाब
श्री जल्ला महावीर मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवनसुत श्री हनुमान के दर्शन पूजन किया. विघ्न विनाशक श्री गणेश के समक्ष नतमस्तक होने के बाद भक्तों ने मां भगवती व श्री राम दरबार की आरती की. शनिवार को आधी रात के बाद ही जल्ला का पूरा इलाका श्री राम व जय हनुमान के नारों से गूंज उठा. मंदिर का पट प्रात: तीन बजे ही खुल गया था. विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पवन सुत हनुमान जी के चरणों में नतमस्तक हो राज्य के विकास व सुख समृद्धि की कामना की. जीतू लाल लेन प्राचीन हनुमान मंदिर में रामजी योगेश ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया. आयोजन में सर्वेश यादव, नंदलाल पाठक, राजेश कुमार तांती, रामदास, केशम कुमारी, नीरज सिन्हा, तनू कुमार समेत अन्य शामिल थे. इसी प्रकार से महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट, संकट मोचन मौरी गली, काले हनुमान मंदिर, घघा घाट महावीर मंदिर, शिवपुर शनिचरा मंदिर, सुल्तानगंज महावीर स्थान में धार्मिक आयोजन हुए. पटना साहिब रेलवे कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. मारूफगंज अदरक घाट स्थित श्रीश्री 1008 श्री महावीर भैरव प्राचीन मंदिर में पूजा, सुंदर कांड पाठ व कीर्तन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है