संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने अपने एक्स हैंडल पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी पर की गयी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय कुमार झा ने शुक्रवार को लिखा है कि थोड़ा इंतजार कीजिए, इंडियन स्टेट से लड़ाई का ऐलान करने और अक्सर विदेश जाकर देश का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष का दंभ भी बिहार की जनता आगामी चुनाव में चूर-चूर कर देगी. उन्होंने लिखा है कि ‘मधुर बोल’ के लिए विख्यात मिथिला में गुरुवार को अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति असभ्य एवं दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग कर राहुल गांधी ने यह तो साबित कर दिया कि ‘घमंडिया गठबंधन’के ””सबसे घमंडी नेता”” वही हैं. जो कहते हैं, वही करते हैं नीतीश इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा था कि वे जो कहते हैं, वही करते हैं. हमारे नेता का यह ट्रैक रिकाॅर्ड हमेशा से रहा है. यही उनकी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान भी है. सच्चाई, ईमानदारी और कर्मठता के प्रतीक हमारे नेता नीतीश कुमार आज भी उसी प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा में लगे हैं. संजय झा ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जदयू की नवगठित राजनैतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक में कही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है