विधान परिषद. हरे रंग की टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन से नाराज हुए सीएम संवाददाता, पटना विधान परिषद में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की खूब खिंचाई की. मुख्यमंत्री ने सदन में नारे और स्लोगन लिखे हरे रंग के टी-शर्ट पहने राजद के सदस्यों को कहा कि यह सब बोगस है. सदन में हंगामा करते राजद सदस्यों से कहा कि तुम थोड़ा खड़ा हो. पढ़िये टी-शर्ट पर क्या लिखा है और खुद मुख्यमंत्री राजद सदस्य की टी-शर्ट पर लिखे शब्दों को पढ़ा. कहा कि देखिए क्या लिखा है, तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की आरक्षण सीमा को नौवीं अनुसूची में शामिल करना,अरे ऊपर करो ना,नीचे लिखा हुआ है.अरे आउर ऊपर करो. जवाब दो. काहे इ लिख कर आये हो. हम भी यही पूछ रहे हैं. ऐसा कोई करता है. इ सब बोगस है. मुख्यमंत्री के सुझाव को विपक्षी सदस्यों ने अनसुना कर वाकआउट करके बाहर निकलने लगे, तो मुख्यमंत्री ने कहा,भाग रहे हैं. बहुत अच्छा है. इसी बीच में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को टोका, तो सीएम ने कहा आप बैठिये. आपका क्या है. जब पति गये तो आप आयीं. इनको कुछ मालूम नहीं है. विप में विपक्ष ने की नारेबाजी इसके पहले विधान परिषद में मंगलवार की पहली पाली शुरू होते ही, विपक्षी नेताओं ने 65 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. राजद सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण मिले.इस बात को लेकर सभी पार्टियां एकजुट हुई थीं,लेकिन आज तक यह मांग ऐसे ही पड़ी है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इससे बड़ा कोई मामला नहीं हो सकता है.कोर्ट के माध्यम से मामले को फंसाया गया है.इसके लिए सरकार अब आगे क्या करेगी. इस पर सरकार को बयान देना चाहिए. हंगामे के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा 65 प्रतिशत आरक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पारित हुआ. इसमें किसे विरोध है. आरक्षण देने के लिए सभी पार्टियों की सहमति है. इसमें किसको दिक्कत है. इसपर सभापति ने कहा सदन हल्ला करने के लिए नहीं है. हल्ला करना है,तो बाहर जाएं. यह चाहते हैं कि हल्ला करके सदन नहीं चलने दें, लेकिन ऐसा नहीं होगा. सदन चलेगा. वहीं, सभापति ने विपक्षी नेताओं के नारा लगाने पर कहा कि यह ठीक नहीं है. सदन को डिस्टर्ब नहीं करें. विपक्ष के द्वारा लगाये गये नारे को उन्होंने कार्रवाई से निकालने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है