पटना. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को पटना के कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि यंत्र बैंक की समीक्षा की. तय हुआ कि कृषि यंत्र बैंक की ओर उपलब्ध कराये गये ट्रैक्टरों पर कृषि विभाग द्वारा प्रदत, लिखा जायेगा. मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से राज्य और केंद्र योजना से 75 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था है. कृषि यंत्र बैंकों में किसानों को ट्रैक्टर के साथ बुआई, जुताई, कटाई एवं घुनाई-दौनी कार्यों से संबंधित एक-एक यंत्र लेना अनिवार्य है. मंत्री ने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना में पंजीकृत कृषि यंत्र निर्माता, विक्रेता की लिस्टिंग की फिर से समीक्षा होगी. ताकि अगर किसानों के द्वारा किसी नये उपयोगी यंत्र की मांग हो तो, उस आधार पर यांत्रिकीकरण योजना में शामिल किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

