17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो एशिया कप हॉकी के शुभंकर का आज होगा अनावरण

राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का बिगुल बज गया है. रविवार को इस प्रतियोगिता के शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

खेल संवाददाता, पटना : राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का बिगुल बज गया है. रविवार को इस प्रतियोगिता के शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है़ मेजबानी को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है़ आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राजगीर में शहर के साथ-साथ स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. दर्शकों के लिए भी खास इंतजाम किये गये हैं. उनकी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जायेगा.

बांग्लादेश ले सकता है हिस्सा

हॉकी के जानकारों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खेलने की उम्मीद कम है. उसकी जगह बांग्लादेश शामिल हो सकता है. जानकारों ने बताया कि बांग्लादेश से बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के नहीं आने से हॉकी प्रेमियों में निराशा हैं. पाकिस्तान यदि आता तो दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर रहता. उन्होंने बताया कि

दो ग्रुपों में टीमों को बांटा जायेगा

इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. नीचे दो टीमों के बीच क्लासिफिकेशन मैच खेल जायेंगे. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम अगले वर्ष होने वाले विश्वकप हॉकी के लिए सीधे क्वालीफाइ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel