गड़बड़ी पर निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई : सीएम
संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन में गड़बड़ी करनेवाले प्राइवेट संस्थानों पर कार्रवाई होगी. विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष की मांग और हंगामा को शांत कराते हुए मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ को निर्देश दिया कि इस मामले की समीक्षा करें.
साथ ही संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी व उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सभी लोग भी इसको देखेंगे. मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन में किसी तरह की गड़बड़ी है, तो वे उसे लिखकर दें. मामले की जांच और कार्रवाई होगी.
विधानसभा में मंगलवार को दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव ने सरकार से आरटीइ के तहत प्राइवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन की जगह सामान्य बच्चों के नामांकन में होनेवाली गड़बड़ी को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए वेल में आ गये थे. उस समय सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे. उनकी मौजूदगी में उनके खिलाफ विपक्षी सदस्य वेल में खड़े सदस्य ताली बजाकर नारेबाजी कर रहे थे. विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ताली बजाकर विरोध कर रहे हैं, फिर भी हम विपक्षी लोगों की तारीफ ही कर रहे हैं. वह इस मामले को मंत्री व एसीएस से जांच करायेंगे. आप लोग जाकर अपने आसन पर बैठिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है