10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापक ने जाति सूचक शब्द का किया प्रयोग, मिली चेतावनी

जिला शिक्षा कार्यालय ने प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय शोरमपुर, पटना के प्रधानाध्यापक द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने पर चेतावनी दी है

संवाददाता, पटना

जिला शिक्षा कार्यालय ने प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय शोरमपुर, पटना के प्रधानाध्यापक द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने पर चेतावनी दी है और विद्यालय में सहयोगात्मक व अनुशासित कार्य का वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ जमाल मुस्तफा के पत्र में कहा गया है कि प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोरमपुर, पटना में पदस्थापित महिला शिक्षक व एक अन्य शिक्षक सहित अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यालय परिचारी द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ अभद्र जाति सूचक शब्द प्रयोग के साथ महिला शिक्षक के साथ अनुचित शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाये गये. साक्ष्य के रूप में आडियो व लिखित अभ्यावेदन प्रस्तुत किये गये. साक्ष्य के आधार पर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर इसकी सुनवाई की गयी. प्रधानाध्यापक में नेतृत्व क्षमता के अतिरिक्त सहयोग व समन्वय का अभाव के अलावा लगे आरोप सही पाये गये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने बताया कि प्रधानाध्यापक को चेतावनी स्वरूप अंतिम अवसर प्रदान किया गया और निर्देश दिया गया कि विद्यालय में सौहार्द पूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें.

भेदभाव स्वीकार्य नहीं

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस घटना के बाद सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों को अपने आचरण, भाषा व व्यवहार में संयम रखना होगा. सेवा शर्त व आचार संहिता का पालन करें और नियंत्री पदाधिकारी के आदेश का पालन करें. जातिगत धार्मिक या व्यक्तिगत भेद भाव किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. दोषी पाये जाने पर विभागीय व विधिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel