संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 मई मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. इंटर की विशेष परीक्षा में 6,628 और कंपार्टमेंटल में 45,762 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैंं. मैट्रिक की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा पहले समाप्त हो गयी थी. मैट्रिक की विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 14 मई शुरू होगा. कॉपियों का मूल्यांकन मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, गया और सारण जिले के निर्धारित केंद्रों पर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है