प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित एक चिमनी के मालिक और उसके एक स्टाफ को दारू बेचने से मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि चिमनी के पास में ही लोग देसी शराब बेचते हैं, जिसे मना करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा रॉड, डंडे आदि से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. सीबीएम चिमनी भट्ठा के मुंशी सुधांशु कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा दारू बेचा जाता है. मना करने पर दो लाख रुपए की मांग करता है, जिसे नहीं देने पर मारपीट की. वहीं चिमनी के मालिक शशि शेखर ने बताया कि दारू बेचने से मना करने पर 20-25 की संख्या में लोग आये और हमलोग के साथ मारपीट की. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने बताया कि जिसे पुलिस पकड़ कर ले गयी है, उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है. वहीं जदयू नेता राणा सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर बाढ़ एएसपी से मीडिया के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि 22 मार्च तक इन दोषियों की गिरफ्तारी नही की जाती है, तो ईंट भट्ठा चिमनी के मालिक व कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है