संवाददाता, पटना
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने नव नियुक्त शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का स्वागत किया. पटना में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सचिव प्रेम रंजन ने मंत्री को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया व उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. सचिव प्रेम रंजन ने कहा कि सुनील कुमार के शिक्षा मंत्री बनने से राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मंत्री का अनुभव और नेतृत्व राज्य में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और आधुनिक शिक्षा को नयी दिशा देगा. संघ ने भरोसा जताया कि शिक्षक, विद्यालय और शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के समाधान में मंत्री हमेशा संवेदनशील रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

