खेल संवाददाता, पटना : खेल के क्षेत्र में बिहार एक और इतिहास रचने जा रहा है. राजगीर खेल परिसर में नौ और 10 अगस्त को एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का आयोजन होगा. यह चैंपियनशिप बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है. शुक्रवार को राजगीर खेल परिसर के हॉल नंबर दो में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच इस चैंपियनशिप का आगाज होगा. सुबह दस बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्धाटन करेंगे. इस मौके पर बिहार की समृद्ध लोक संस्कृति व कला का प्रदर्शन किया जायेगा. झिझिया, कजरी, समाचकेवा, छठ, होली के रंगों की मस्ती और उमंग से भरपूर ऊर्जा से युक्त प्रस्तुति पेश की जायेगी.
इन देशों की टीमें ले रहीं हिस्सा :
पुरुष – चीन, हांगकांग, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और भारत. महिला वर्ग – चीन, हांगकांग, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और भारत.बिहार के छह खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन :
इस चैंपियनशिप में भारत की ओर बिहार के छह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. भारत की पुरुष टीम में पटना के गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, महिला टीम में आरती कुमारी (पटना), अंशू कुमारी (सुपौल), अल्पना कुमारी (नालंदा) और गुड़िया कुमारी (मुजफ्फरपुर) को शामिल किया गया है.पटना एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का हुआ भव्य स्वागत
पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को विदेशी टीमों के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा. सभी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच बस से राजगीर रवाना किया गया. वहीं, नेपाल की टीम बस से राजगीर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

