संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार पर ‘सात निश्चय पार्ट-2’ के तहत मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के वादे को पूरा नहीं करने के आरोप का खंडन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि तेजस्वी यादव तथ्यों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. उन्हें न तो योजनाओं की सही जानकारी है और न ही हकीकत का अंदाजा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जुलाई, 2021 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना की शुरुआत की थी. कुशवाहा ने बताया कि इस योजना के तहत प्रतिवर्ष चयनित महिला लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसमें 50 फीसदी राशि अनुदान के रूप में होती है. उन्होंने यह भी बताया कि जून 2025 तक 8,826 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है, जो तेजस्वी यादव के आधारहीन आरोपों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक साबित करता है. प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक हताशा और निराशा में तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिसका तथ्यों से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सजग है और हकीकत से भलीभांति अवगत है. इसलिए झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

