33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात अचानक पहुंचे SKMCH, कहा- गायब डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

डिप्टी सीएम रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए कई मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के साथ भोजन व दवा के बारे में जानकारी ली.

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव शनिवार की आधी रात को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान वह अचानक एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे. इसके बाद देखते-देखते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान अस्पताल से कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कार्रवाई होगी.

सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान 12 बजे पहुंचे अस्पताल

डिप्टी सीएम रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए कई मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के साथ भोजन व दवा के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें समय से डॉक्टर के नहीं पहुंचने की कई शिकायत मिली. निरीक्षण के दौरान भी इमरजेंसी सहित कई जगह डॉक्टर गायब मिले. इस पर उन्होंने अधीक्षक डॉ दीपक सिंह को पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने का आदेश दिया.

निरीक्षण के दौरान राजद के मीनापुर व बोचहां विधायक भी थे साथ

डिप्टी सीएम ने बताया कि अस्पताल में काफी कमियां मिली है. साफ-सफाई से लेकर बेड तक की समस्या दिखी है. अधीक्षक को सुधारने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. अधीक्षक पर उन्होंने कहा कि ये अभी नये आये हैं. इन्हें भी जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसके बाद व्यवस्था खुद ठीक हो जायेगी. डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान कई मंत्री के साथ मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव व बोचहां विधायक अमर पासवान भी उनके साथ मौजूद थे.

Also Read: पटना रिंग रोड : कन्हौली-शेरपुर के बीच होगी 187 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, जानें कहां और कितना होगा अधिग्रहण

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें