संवाददाता,पटना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि रोहिणी दीदी ने मुझे पाला है. बड़ा किया है. उनके द्वारा किया गया त्याग आज के समय दुर्लभ है, क्योंकि शायद ही आज के जमाने में कोई अपने परिवार में किसी को किडनी दे. उनकी अपनी कोई लालसा कभी न टिकट पाने में रही, न किसी को दिलाने में. रोहिणी दीदी ने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही.
कहा, रोहिणी दीदी के प्रति लगाये जा रहे लांछन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे
किडनी लेकर टिकट देने संबंधी विरोधियों के सवालों के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की बातें बाप-बेटी के रिश्तों पर लांछन लगाने वाली बातें है. यह भाजपा की संस्कृति है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज कल विरोधी और सोशल मीडिया पर ट्रोलर तमाम तरह से किसी की भी आलोचना कर रहे हैं . हमारी बहन पर जो लोग उंगली उठा रहे हैं, हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसी की मां और बहन पर लांछन लगाने की जरूरत नहीं है. मैं एक बार फिर दुहरा रहा हूं कि रोहिणी दीदी की इच्छा कभी किसी पद की नहीं रही है. उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने का भरसक हमेशा प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि रोहिणी दीदी को सारण से टिकट वहां की जनता की मांग पर दिया गया था. सारण लालू प्रसाद की सीट थी. लोग चाह रहे थे कि रोहिणी दीदी ने उन्हें जीवन दान दिया है. इसलिए उन्हें वहां से टिकट दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

