28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पाने की छटपटाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं तेजस्वी यादव: लेसी सिंह

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर कहा है कि वे सत्ता पाने की छटपटाहट में हैं, इसलिये अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

संवाददाता, पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर कहा है कि वे सत्ता पाने की छटपटाहट में हैं, इसलिये अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार की सत्ता हासिल करने का दिवास्वप्न छोड़ देना चाहिए. वहीं बिहार की जनता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास कायम है. लोकसभा चुनाव में जनता ने नीतीश सरकार के कामों पर अपना भरोसा जताया. मंत्री लेसी सिंह ने ये बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. जदयू कार्यालय परिसर में पत्रकारों के सवाल पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं तो यह अच्छी बात है. महिलाओं से फीडबैक लेकर और क्या उनके लिए किया जा सकता है, वह सब मुख्यमंत्री करेंगे. लेसी सिंह ने कहा कि आधी आबादी की सुधि लेने वाला बिहार में एकमात्र नेता हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उन्होंने अनेक योजनाएं बनाकर महिलाओं को आगे बढ़ाया है. वहीं पंचायत नगर निकाय चुनाव में 50 फीसदी और सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाया. जीविका दीदी के माध्यम से भी महिलाओं को आगे बढ़ाया. इसके साथ ही बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजना चलायी. मंत्री लेसी सिंह ने चुनाव की तैयारियों के बारे में कहा कि हम लोगों की तैयारी पांचों साल चलती रहती है. ये रहे मौजूद इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पार्टी के वरीय नेता प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी और पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें