संवाददाता,पटना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दो दिनों में टिकट वितरण के लिए पार्टी के अंदर कद्दावर नेताओं से रायशुमारी शुरू कर दी है. पिछले दो दिनों में तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंत्री और अब्दुल बारी सिद्धीकी से संवाद किया है. यह बातचीत पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में हुई हैं. सूत्रों के अनुसार विजयादशमी के बाद महागठबंधन की एक अहम पटना या दिल्ली में होगी. जिसमें महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता भाग लेंगे. संभवत: उसी बैठक में महागठबंधन के अंदर सीट साझेदारी के मसले पर फाइनल टच दिया जायेगा. राजद उसी बैठक की तैयारी कर रहा है. प्रत्याशी चयन और पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर राजद के अंदर विचार-मंथन का दौर जारी है. सीट साझेदारी और पार्टी प्रत्याशी से जुड़ा राजद का सर्वेक्षण पूरा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

