23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप साजिश रचने वाले 5 नामों का करेंगे खुलासा, स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे, बोले- ‘हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं…’

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव राजद और परिवार से निकाले जाने के बाद से सुर्खियों में हैं. सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान वो इस मुद्दे पर खुलकर बोले. तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश से सुरक्षा बढाने की गुहार भी लगाई.

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो जल्द उन पांच नामों का खुलासा करेंगे जिसने उनके खिलाफ साजिश रची. उनको पार्टी और परिवार से बाहर निकलवाया. तेज ने काह कि साजिश के तहत उनके निजी जिन्दगी के बारे में सबको बताया गया. लालू यादव को लेकर जब उनसे सवाल हुआ तो वो भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हसनपुर की जनता ने उन्हें चुना है. किसी के आशीर्वाद से वो विधायक नहीं बने हैं.

क्या- क्या बोले तेज प्रताप

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं. मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है. हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है. मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें.”

जनता न्याय करेगी

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा. पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है, इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की. तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है. मैं कुछ लोग जो वहां बैठे हैं उन्हें चुनौती देता हूं. मैं अब जनता के बीच जाऊंगा, जनता न्याय करेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

सीएम नीतीश से क्या अपील

लालू यादव के बड़े पुत्र ने कहा, “मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल किया. ये कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं. मेरी जान को खतरा है. पिता जी को मेरी शुभकामनाएं. उनको मेरी भी आयु लगे. उनका भविष्य उज्जवल हो. तेजस्वी आगे बढ़े, बिहार के मुख्यमंत्री बनें, ये मेरा आशीर्वाद है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किसी भी हाल में नही दबेंगे

तेज ने आगे कहा, “4-5 लोगों ने साजिश किया और जिस तरह से मुझे पार्टी से बाहर निकाला गया इसे तो पूरी बिहार की जनता ने देखा है. पूरे बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव किस तरह का है. मेरा व्यवहार किस तरह का है और कैसे हम लोगों से घुल मिल जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर जो 4-5 लोग वहां बैठे हैं उनलोगों ने सोचा है कि अकेला पड़ जाएगा तो इसको दबा देना है तो तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है. हम यह बात उनको बता देना चाहते हैं.”

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel