तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच चल रहा ‘शीत युद्ध’अब चरम पर संवाददाता,पटना विधानसभा क्षेत्र महुआ उन चंद सीटों में है, जहां राजद पूरी ताकत झोंकने जा रहा है. इस सीट से जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. राजद यहां से अपने पुराने प्रत्याशी मुकेश रौशन को ही लड़ाने जा रहा है. मुकेश रौशन को तेजस्वी यादव का समर्थन प्राप्त है. जिस तरह से राजद से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है, उससे तेजस्वी और राजद सुप्रीमो बेहद नाराज हैं. इसलिए राजद ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. यहां से राजद मुकेश रौशन के अलावा किसी और को नहीं उतारेगा,क्योंकि इससे उसका संदेश राजद के लिए नकारात्मक होगा. वहीं ,इस सीट पर ढील देने से आसपास की सभी सीटों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए राजद पूरी ताकत से महुआ से रौशन को ही उतारने जा रहा है. राजद सूत्रों के मुताबिक यहां तेजस्वी यादव बड़ी रैलियां कर सकते हैं. इधर,तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह मरना पसंद करेंगे,लेकिन राजद में नहीं जायेंगे. पिता (लालू प्रसाद) बुलायें तो भी भी नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

