26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में कोर्ट ने क्या कहा ? अब इस दिन होगी सुनवाई

Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, आज की सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई को लेकर तारीख 21 जून की तय की. इसके साथ ही कोर्ट ने बड़ा आदेश भी दिया.

Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई थी, जो टल गई. दरअसल दोनों पक्षों को बड़ा आदेश भी जारी किया गया. इस मामले में अब 21 जून को सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की तरफ से मुख्य वकील नीलांचल चटर्जी सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद जूनियर वकील की ओर से नई तारीख देने की मांग की. वकील की ओर से 2 सप्ताह का समय मांगा गया. जिसके बाद कोर्ट ने मांग को स्वीकार किया और अब अगली सुनवाई 21 जून को होगी.

कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

खबर की माने तो, दोनों पक्षों की ओर से सीनियर वकील को अगली सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया गया. यह बता दें कि, आज सुनवाई के दौरान तेजप्रताप की ओर से सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह मौजूद थे. लेकिन, ऐश्वर्या राय की ओर से मांग किए जाने के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय की. बता दें कि, इन दिनों तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर विवाद गहराया हुआ है. आज कोर्ट में किसी तरह का वाद-विवाद ना हो, उसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. हालांकि, सुनवाई टल गई.

लंबे समय से कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

बता दें कि, तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में लंबे समय से चल रहा है. अब तक इस मामले में कोर्ट की ओर से कोई फैसला नहीं सुनाया गया. इस बीच तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया. जिसके बाद विवाद और भी बढ़ गया है. हलांकि, अब अगली सुनवाई 21 जून को होगी, जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गई है.

Also Read: IRCTC Tender Scam: रेलवे टेंडर घोटाला मामले में लालू परिवार पर आरोप तय करने का फैसला सुरक्षित, अब इस दिन होगी सुनवाई

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel