Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई थी, जो टल गई. दरअसल दोनों पक्षों को बड़ा आदेश भी जारी किया गया. इस मामले में अब 21 जून को सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की तरफ से मुख्य वकील नीलांचल चटर्जी सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद जूनियर वकील की ओर से नई तारीख देने की मांग की. वकील की ओर से 2 सप्ताह का समय मांगा गया. जिसके बाद कोर्ट ने मांग को स्वीकार किया और अब अगली सुनवाई 21 जून को होगी.
कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
खबर की माने तो, दोनों पक्षों की ओर से सीनियर वकील को अगली सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया गया. यह बता दें कि, आज सुनवाई के दौरान तेजप्रताप की ओर से सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह मौजूद थे. लेकिन, ऐश्वर्या राय की ओर से मांग किए जाने के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय की. बता दें कि, इन दिनों तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर विवाद गहराया हुआ है. आज कोर्ट में किसी तरह का वाद-विवाद ना हो, उसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. हालांकि, सुनवाई टल गई.
लंबे समय से कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला
बता दें कि, तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में लंबे समय से चल रहा है. अब तक इस मामले में कोर्ट की ओर से कोई फैसला नहीं सुनाया गया. इस बीच तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया. जिसके बाद विवाद और भी बढ़ गया है. हलांकि, अब अगली सुनवाई 21 जून को होगी, जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गई है.