बाढ़. पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवतीपुर करमौर गांव से लापता किशोर का शव मिला. किशोर की गला रेत कर हत्या करने का परिजन आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम को सुजीत की अपने पिता जयप्रकाश शाह से बातचीत हुई थी. पिता पटना में इलाज कराने के बाद अपने गांव लौट रहा था. जब जयप्रकाश अपने गांव पहुंचा तो लापता होने की जानकारी मिलने के बाद किशोर की खोजबीन शुरू की. किशोर का मोबाइल बंद पाया गया. इस दौरान पुलिस को भी खबर दी गई थी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और संदिग्ध ठिकाने पर जांच पड़ताल की. लेकिन किशोर का सुराग नहीं मिल सका. थाने में सुजीत के भाई राजू कुमार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही थी. शुक्रवार की सुबह को गांव के ही एक तालाब के पास गड्ढे में सुजीत कुमार का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल दोबारा शुरू की. परिजनों का आरोप है कि गांव की ही एक लड़की से सुजीत की दोस्ती थी. लड़की ने ही उसे फोन कर अपने घर बुलाया था. इसके बाद किशोर को मारपीट कर आरोपितों ने गला रेत कर जान ले ली. मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाॉड को बुलाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच चल रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

