पटना.‘उन्नति के 20 साल – युवा संवाद’ अभियान के तहत बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पटना से युवा जदयू की 12 टीमों को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और मंत्री श्रवण कुमार ने झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किया. इसका मकसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीते 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियां हर युवा मतदाता तक पहुंचाना है. इस मौके पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में युवाओं के हित में कई निर्णय लिये हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर बीते दो दशकों की उपलब्धियों को युवाओं तक पहुंचाया जायेगा. इसके साथ ही जंगलराज की काली यादों और पिछले अनुभवों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाताओं में यह संदेश देना कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

