18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teacher Transfer: कैंसर पीड़ित शिक्षकों को मिला पसंद के स्कूलों में ट्रांसफर, जानिए आपका कब होगा तबादला?

Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से शुरू हो चुका है. शुक्रवार को कैंसर पीड़ित शिक्षकों को उनके पसंद के स्कूलों में तबादला किया गया. वहीं आज सीएम नीतीश कुमार 100 शिक्षकों को स्पेशल टीचर के रूप में नियुक्तिपत्र देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

Teacher Transfer: बिहार में शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है.  शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में ट्रांसफर के संबंध में गठित उच्चाधिकार स्थापना समिति ने बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 187 शिक्षकों के ट्रांसफर को अलग-अलग प्रकार के कैंसर के आधार पर हरी झंडी दे दी है. इसमें जिले के अंदर और जिले के बाहर दोनों प्रकार के ट्रांसफर शामिल हैं. शुक्रवार को हुई बैठक में 260 आवेदनों पर विचार हुआ था. स्थापना समिति के आदेश के मुताबिक, 187 शिक्षकों को उनके पसंद के स्कूलों में तबादले किये गये हैं. 

इन शिक्षकों को नहीं मिला ट्रांसफर

बता दें, 28 शिक्षकों के आवेदनों को ट्रांसफर के विचार योग्य माना गया. हालांकि, उनके दिये गये 10 ऑप्शन में जगह खाली नहीं होने से अभी तबादले नहीं किये गये. समिति ने व्यवस्था दी है कि इनसे अगले 15 दिनों के अंदर फिर से विकल्प लिए जायेंगे. वहीं, 44 शिक्षकों के ट्रांसफर एप्लिकेशन को ‘नॉट ओके’ की श्रेणी में रखा है. इस मामले में समिति ने कहा है कि इनके आवेदन दूसरी श्रेणियों में सॉफ्टवेयर के जरिये स्वतः ट्रांसफर हो गये हैं. इस पर समिति उस कैटेगरी के आवेदनों के साथ इनके आवेदनों पर विचार करेगी.

सीएम विशिष्ट शिक्षकों को आज देंगे नियुक्तिपत्र

सक्षमता परीक्षा – 2 पास कर चुके कुल 59 हजार शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में एक मार्च को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिये जायेंगे. पटना संवाद सभागार में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट के सहयोगी मंत्री 100 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्तिपत्र देंगे. एक मार्च को ही सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों पर सक्षमता परीक्षा-2 पास कर चुके नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

ALSO READ: Bihar Land Survey: 900 भूमि सर्वे कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

ALSO READ: Bihar ByPass: गोपालगंज को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति, 3KM लंबे बाइपास का होगा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें