12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : रेप केस में बेटे को जेल भेजने का भय दिखा कर शिक्षिका से की ठगी

साइबर बदमाशों के ठगी करने के नये-नये ट्रेंड में लोग फंस जा रहे हैं और हजारों-लाखों गंवा दे रहे हैं. अभी बेटे को रेप के केस में गिरफ्तार होने की धमकी देकर बदमाश लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं.

संवाददाता, पटना : गुलजारबाग मध्य विद्यालय में शिक्षिका किरण कुमारी को साइबर बदमाशों ने कॉल किया और खुद को पुलिसकर्मी बताया. शातिरों ने कहा कि आपके बेटे ने एक लड़की का रेप किया था, इसलिए उसे पकड़ा गया है और पिटाई की गयी है. साथ ही एक लड़के के रोने की आवाज सुनायी. इस पर शिक्षिका डर गयीं और 30 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिये. इसी प्रकार सुल्तानगंज थाने के महेंदू निवासी पुष्पेंद्र कुमार को बदमाशों ने कॉल किया और बताया कि उनका बेटा किसी लड़की के चक्कर में फंस गया था और उसकी पिटाई हो रही है. हालत गंभीर है. अगर वह उसे बचाना चाहते हैं, तो तुरंत पैसा भेज दें. इसके बाद पुष्पेंद्र कुमार ने दो बार में 50 हजार रुपये उनके खातों में डाल दिये. बेटे के रेप केस में फंसने का झांसा देकर पटेल नगर डॉ बी भट्टाचार्या रोड निवासी प्रेम कुमार से भी बदमाशों ने 48 हजार रुपये की ठगी कर ली.

निदेशक को बेटे के रेप केस में फंसने का दिया झांसा और कर ली 45 हजार की ठगी

श्रीकृष्णानगर रोड नंबर आठ निवासी व भागलपुर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के क्षेत्रीय सहायक निदेशक विनय कुमार को साइबर बदमाशों ने कॉल किया और बेटे के रेप केस में फंसने का झांसा देकर 45 हजार रुपये ठग लिये. विनय कुमार का बेटा हल्दिया में रहता है. इस संबंध में उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि विनय कुमार को एक कॉल आया और अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताते हुए कहा कि आपका बेटा रेप केस में पकड़ा गया है और थाने में है. अभी आप अपने बेटे को कॉल नहीं करें. अगर बात करने की कोशिश की, तो बेटा और मुसीबत में फंस जायेगा. अगर उसे बचाना चाहते हैं तो 45 हजार रुपये खाते में डाल दीजिए. विनय कुमार ने पैसा उनके खाते में डाल दिया. लेकिन जब बेटे से बात की, तो उन्हें ठगी की जानकारी मिली.

पैसा डबल करने का झांसा देकर कर ली 58,300 की ठगी

बदमाशों ने खाजपुरा निवासी सूरज कुमार को एक वेबसाइट के माध्यम से पैसा निवेश कर डबल कराने का झांसा देकर 58,300 रुपये ठग लिये़ शातिरों ने उन्हें बिनोमो वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा कर निवेश करने का ऑफर दिया था. इसी प्रकार प्रतिदिन इनकम और काफी प्रॉफिट होने का झांसा देकर अनिसाबाद निवासी इकबाल हसन से तीन लाख सात हजार रुपये की ठगी कर ली.

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कर 5.65 लाख ठगे

साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में काफी प्रॉफिट होने का झांसा दिया और खगौल कैंट रोड निवासी सौरभ सुमन सिंह से 5.65 लाख रुपये ठग लिये़ इसी तरह अनिसाबाद की महावीर कॉलोनी निवासी सोनल सिंह से 86,900 रुपये ठग लिये़ साइबर बदमाशों ने पे फोन कर्मी बन कर स्कैनर ठीक करने का झांसा दिया और सिगोड़ी निवासी शाहनवाज साजिद के खाते से 1.82 लाख रुपये निकाल लिये.समनपुरा के लबरेज अंसारी से बदमाशों ने बीमा की राशि वापस कराने के नाम पर 7.19 लाख रुपये ठग लिये़

फ्लैट किराया पर देने के नाम पर कर ली 40 हजार की ठगी

बोरिंग केनाल रोड निवासी परीक्षित कुमार दुबे ने ओएलएक्स पर एक फ्लैट का विज्ञापन देखा. इसके बाद उसे लेने के लिए किसी डॉ सन्नी कुमार से बात की. साइबर बदमाशों ने बातचीत की और झांसे में लेकर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. वहीं, पालीगंज के रामपुर नगवां निवासी सुधा कुमारी को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिये़. एक अन्य घटना में बिजली विभाग का कर्मी बन कर सिपारा निवासी कुमार गौरव को बदमाशों ने कॉल कर कहा कि आपका बिजली मीटर नहीं दिख रहा है. एक लिंक भेजा जा रहा है, उसे क्लिक कर दें. क्लिक करते ही खाते से 65 हजार रुपये की निकासी हो गयी.

बैंक के कस्टमर केयर कर्मी होने का झांसा देकर कर 1.64 लाख ठगे

बदमाशों ने मालसलामी के बेगमपुर निवासी वचनदेव मंडल को एसबीआइ का कस्टमर केयर का कर्मी बन कर कॉल किया और बताया क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए एक लिंक पर क्लिक कर कुछ पैसा डालना होगा. उन्होंने वैसे ही किया और धीरे-धीरे 1.64 लाख की ठगी कर ली. इसी प्रकार एसबीआइ बैंक का अधिकारी बन कर फतुहा प्रखंड के शिक्षक प्रेमशंकर कुमार को झांसे में लिया और एक एप इंस्टॉल कराने के बाद खाते से 55,769 रुपये की निकासी कर ली. क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर आदर्श कॉलोनी निवासी जसवंत कुमार के खाते से 1.74 लाख रुपये की निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel