संवाददाता, पटना
76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को गांधी मैदान में बिहार के शौर्य और प्रगति की झलक देखने को मिली. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान के मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया. इससे पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. परेड में 20 टुकड़ियां शामिल हुईं, जबकि 15 विभागों की झांकियां निकाली गयीं. उद्योग विभाग की झांकी ‘बढ़ता निवेश बढ़ता रोजगार’ को पहला स्थान मिला. परेड व झांकियों का चयन योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार, एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन व विशेष सचिव रचना पाटिल ने किया. परेड को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पहले स्थान पर रही उद्योग विभाग की झांकी में राज्य में निवेश एवं उद्योगों को बढ़ावा देने व रोजगार के अवसर सृजित करने की नीतियों को दिखाया गया. दूसरे स्थान पर रहे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की झांकी में पशु चिकित्सा एक कॉल की दूरी पर व ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी में बकरियों के देखभाल को दिखाया. खेल विभाग की परिश्रम से पदक तक की थीम को तीसरा स्थान मिला. बेस्ट परेड में एसएसबी ने मारी बाजी परेड में बेस्ट परेड प्रोफेशनल में एसएसबी को पहला स्थान मिला. नॉन प्रोफेशनल में जेल पुलिस (महिला) प्रथम रही. बेस्ट टर्न आउट प्रोफेशनल में बीएमपी (महिला) व नॉन प्रोफेशनल में एनसीसी आर्मी (गर्ल्स) को दूसरा स्थान मिला. बेस्ट प्लाटून कमांडर प्रोफेशनल में एसटीएफ व नन प्रोफेशनल में एनसीसी आर्मी (ब्वायज) तीसरे स्थान पर रहे. कमांड दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने किया. वीर सैनिकों को किया सम्मानित : राज्यपाल ने अद्वितीय साहस व सेवा के लिए वीर सैनिकों को नगद पुरस्कार व शौर्य पत्र से सम्मानित किया.
इन्हें मिला सम्मान: एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, मेजर जनरल राजेश कुमार झा (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर रजनीश मोहन, मेजर सौरभ कुमार, मेजर धनंजय कुमार, मेजर रंजीत कुमार, लेफ्टिनेंट कमांडर राजकृष्ण मनु, आरआइएस संजय कुमार, एसडब्लूआर रवि शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल मधु मनीष, मेजर पंकज कुमार, हवलदार मधुकर कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है