पटना सिटी. फोरलेन में स्थित जया फ्लोर मिल में छह माह से कार्यरत श्रमिक 20 वर्षीय रौशन कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र में घटी है. युवक की मौत किस वजह से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल से यह प्रतीक होता है कि छत पर सोते समय नीचे गिरने से युवक की मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. श्रमिक की मौत के मामले में जांच पड़ताल के लिए घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और छानबीन करते हुए नमूना संग्रह किया. पुलिस फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पिता विनोद कुमार मंझले बेटे के मौत की साजिश की आंशका जतायी है.
संवेदक के माध्यम से छह माह से कर रहा था कार्य
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे यह सूचना मिली कि फ्लोर मिल में श्रमिक का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि नालंदा जिला के हिलसा निवासी विनोद कुमार के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का शव पड़ा है. घटना स्थल पर पहुंचे पिता विनोद कुमार ने बताया कि सुबह किसी व्यक्ति ने फोन कर मंझला बेटा रौशन की मौत की सूचना दी. इसके बाद वो यहां आये. तो देखा कि वह मृत पड़ा था. पिता के अनुसार रौशन संवेदक के माध्यम से लगभग छह माह से यहां कार्य कर रहा था. पिता को शक है कि पुत्र किसी साजिश का शिकार हो गया है. मिल के सेल्स प्रबंधक राकेश ने बताया कि श्रमिकों की ओर से शव होने की सूचना दी गयी. श्रमिक की मौत किस परिस्थिति में हुई है कहा नहीं जा सकता है. डीएसपी ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है