10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू के अवैध खनन का ड्रोन और हेलिकॉप्टर से किया जा रहा सर्वेक्षण

राज्य में अवैध बालू घाटों की पहचान सहित अवैध खनन रोकने और राजस्व में बढ़ोतरी की मकसद से ड्रोन और हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण शुरू किया गया है.

संवाददाता, पटना

राज्य में अवैध बालू घाटों की पहचान सहित अवैध खनन रोकने और राजस्व में बढ़ोतरी की मकसद से ड्रोन और हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण शुरू किया गया है. अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी जिलों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. प्रशासन के साथ तालमेल कर सप्ताह में एक बैठक का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्ति के लिए 3500 करोड़ रुपये संग्रह करने का लक्ष्य रखा है. इसमें से दिसंबर 2024 तक 50 फीसदी से अधिक प्राप्ति हो चुकी थी. सभी जिलों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बन रहे हैं. इनके माध्यम से सभी बालू घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जोड़कर वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. घाटों से बालू लदे वाहनों में लगे जीपीएस से से ट्रैकिंग भी होगी.खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू, गिट्टी या मिट्टी लदे वाहनों के जाम में फंसने या यांत्रिक गड़बड़ी से वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ऐसे वाहन चालक वाहनों में गड़बड़ी या परिवहन चालान की वैधता समाप्त होने से पहले इसकी सूचना हेल्पलाइन नं- 0612-2215360 पर दे सकेंगे. सूचना के लिए व्हाट्सअप नंबर 9472238821 और इ-मेल आइडी [email protected] जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel