जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान का किया शत प्रतिशत समर्थन
भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा अशोक चौधरी के खिलाफ लगाये गये आरोपों पर श्री कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद इस पर ध्यान देना चाहिए. कहा कि अशोक चौधरी को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान का वह शत प्रतिशत समर्थन करते हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि खुद जदयू बोल रहा है. नीतीश कुमार की पार्टी बोल रही है, इस कारण थोड़ा इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि उनकी पार्टी जो खुद बोल रही है, उस पर उनको खुद से ध्यान देना चाहिए. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुशवाहा ने यह बातें कहीं.
जदयू भी सीएम से जीरो टॉलरेंस की कर रहा अपेक्षाउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कहते नहीं हैं, बल्कि कर रहे हैं. यही उनकी पार्टी की भी उनसे अपेक्षा है. मुख्यमंत्री को पार्टी की राय और सुझाव पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन पर आरोप लगे हैं, वे क्या करेंगे, उनका विषय है. इसमें मुझे कोई हस्तक्षेप नहीं करना है. अभी जो विषय आया है, हम या कोई दूसरी पार्टी के लोग बोल रहे हैं या नहीं बोल रहे हैं, ये अलग विषय है.
श्री कुशवाहा ने कहा कि राजद व कांग्रेस ने अतिपिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण अतिपिछड़ों व महादलितों का उत्थान हुआ है. कहा कि एनडीए में सही समय पर सीटों का बंटवारा हो जायेगा. उन्होंने बिहार की महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये भेजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
क्या कहा था नीरज कुमार नेग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी पर जन सुराज के आरोपों पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि अशोक चौधरी को प्रशांत किशोर के आरोपों पर बिंदुवार जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार हमेशा सुशासन की मिसाल रही है. हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. ऐसे में किसी भी मंत्री पर इस प्रकार के आरोप लगना सरकार की छवि पर असर डालता है.
नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई करीबी ऐसा काम नहीं कर सकता. ऐसे लोग मानस पुत्र हो गये. जिन पर आरोप लगा उनको मीडिया के सामने आकर सारी बात बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी मेहनत और कुर्बानी से हमारे कार्यकर्ताओं ने बनाया है. हम इस घर को लुटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर जब आरोप लगा था, तो हमारी पार्टी ने साफ कहा था कि तेजस्वी यादव आकर बिंदुवार स्पष्टता के साथ जवाब दीजिए. जब उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो पार्टी ने निर्णय लिया. इसलिए जो भी सौ करोड़ या दो सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, उस पर अशोक चौधरी जवाब दें.
जन सुराज ने लगाया आरोपजन सुराज पार्टी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर द्वारा लगाये गये आरोपों के संबंध में कागजी साक्ष्य पेश किये.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती एवं प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने अशोक चौधरी की पत्नी नीता केसकर चौधरी और मानव वैभव विकास ट्रस्ट द्वारा जमीनों की खरीद का आरोप लगाते हुए कहा कि नीता केसकर चौधरी ने साल 2021 और 2022 में दिलीप मित्तल और राकेश अग्रवाल नाम के बिल्डरों से दो प्रॉपर्टी की खरीद की. उन्होंने एक में अपनी पहचान में पति अशोक चौधरी का नाम दिया, जबकि दूसरे में अपने पिता का नाम दिया. इन दोनों प्रॉपर्टी की खरीद में करीब सात करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने बताया कि नीता केसकर चौधरी पंजाब नेशनल बैंक से करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के अन्य मामले में पहले से आरोपित हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी भी विचाराधीन है. किशोर कुमार ने मानव वैभव विकास ट्रस्ट से खरीदी गयी जमीनों का ब्योरा देते हुए कहा कि सौ करोड़ बाजार मूल्य वाली जमीनें करीब 47 करोड़ में खरीदी गयी. यह खरीद अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और स्वर्गीय किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल के बीच वैवाहिक रिश्ता तय होने और विवाह होने के दरम्यान की गयी. सभी प्रॉपर्टी पटना के पॉश इलाकों में हैं. इन सभी के लिए करीब 47 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है, जबकि इनका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. जन सुराज नेताओं ने कहा कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी जियालाल आर्या की छवि अच्छे लोगों की रही है. इस ट्रस्ट की सेक्रेटरी बिहार के मुख्य सचिव की माताजी प्रोफेसर कविता श्रीवास्तव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

