23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपसमितियाें का गठन, सांसद और दिग्गजों को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनायी गयी इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अधीन पांच विशेष उपसमितियों के गठन की घोषणा रविवार को गयी है.

इंडिया गठबंधन संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनायी गयी इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अधीन पांच विशेष उपसमितियों के गठन की घोषणा रविवार को गयी है. अधिसूचना के अनुसार प्रचार-प्रसार उपसमिति, साझा संकल्प पत्र उपसमिति, मीडिया एवं संवाद उपसमिति, सोशल मीडिया उपसमिति और चुनाव आयोग एवं कानून संबंधी उपसमिति गठित की गयी है. इसकी आधिकारिक अधिसूचना इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने जारी की. यह समितियां समय-समय पर अपने कार्यकलाप और अनुशंसाओं की रिपोर्ट समन्वय समिति के अध्यक्ष को समर्पित करेंगी. विषयों पर अंतिम निर्णय समन्वय समिति करेगी. यह उपसमितियां एक तरह से परामर्शी का काम करेंगी. उपसमितियों में घटक दलों के सांसद,एमएलसी और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की सबसे अहम उपसमिति प्रचार-प्रसार के लिए बनायी गयी है. इस उपसमिति में राजद के सांसद संजय यादव, सांसद अभय कुशवाहा, भोला यादव, कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद, सांसद डॉ मनोज राम, डॉ समीर कुमार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा इस उपसमिति में सीपीआइ (एमएल) की शशि यादव और प्रकाश कुमार, वीआइपी के संदीप यादव और बीके सिंह , सीपीआइ की जानकी पासवान और संजय कुमार यादव, सीपीआइ (एम) के अहमद अली और विनोद शर्मा शामिल हैं. साझा संकल्प पत्र उपसमिति में राजद के सांसद डॉ मनोज झा, सांसद सुधाकर सिंह, प्रो अनवर पाशा और प्रो सुबोध मेहता शामिल हैं. इसमें कांग्रेस के अमिताभ दूबे, करुणा सागर और शिवजतन ठाकुर, सीपीआइ (एमएल) की मीना तिवारी और प्रो अभ्युदय, सीपीआइ (एम) के सर्वोदय शर्मा, वीआइपी के प्रो दिनेश सहनी और मो नूरूल होदा और सीपीआइ के प्रो एम जब्बार आलम और रामबाबू कुमार शामिल हैं. इसी तरह अन्य समितियां गठित की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel