संवाददाता,पटना
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि राज्य के वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक कुल एक करोड़ 76 लाख 94 हजार 553 बच्चे नामांकित हैं. इनमें से एक करोड़ 55 लाख 64 हजार 748 बच्चों के नाम को आधार से जोड़ दिया गया है, जबकि बिना आधार वाले बच्चों की संख्या 21 लाख 29 हजार है. नामांकित बच्चों में से 88 प्रतिशत का नाम आधार से जोड़ा गया है. बाकी बच्चों का नाम आधार से जोड़ने के लिए राज्य के 534 प्रखंडों में हर प्रखंड में दो-दो मशीन उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है