राज्यपाल आरिफ मो. खान ने बीएन कॉलेज व हॉस्टल का किया निरीक्षण
संवाददाता, पटना
बीएन कॉलेज में हुए बमबाजी में छात्र सुजीत कुमार की मौत होने के बाद शनिवार को राज्यपाल आरिफ मो. खान ने बीएन कॉलेज और हॉस्टल का निरीक्षण किया. एक घंटा 10 मिनट तक कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन से घटना की जानकारी लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करने के साथ ही इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात कही. इसके साथ ही राज्यपाल ने अनुशासन भंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने बीएन कॉलेज मेन हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पुलिस से अवैध रूप से रह रहे छात्रों पर क्या कार्रवाई की गयी है इसकी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने इस घटना में संलिप्त छात्रों के नाम जिला प्रशासन को सौंपने के साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि विशेष बैठक के बाद विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं का समाधान का निर्णय लिया जायेगा. मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर अलग-अलग प्वाइंट वाइज संक्षिप्त नोट्स तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. राज्यपाल आरिफ मो. खान ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से अनुशासन बनाये रखने की अपील की.
छात्र अगर कोई समस्या को लेकर आते हैं तो उसे जरूर सुने
राज्यपाल आरिफ मो. खान ने कुलपति अजय कुमार सिंह को कहा कि अगर कोई भी छात्र प्रतिनिधि अपनी समस्या को लेकर आपके दरवाजे तक आते हैं तो उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें. इस दौरान कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. शालिनी, डीएसडब्लयू प्रो. अनिल कुमार, प्राक्टर प्रो. मनोज सिन्हा ने एक स्वर में कहा कि छात्र विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षकों से दुर्व्यवहार करते हैं. इस पर राज्यपाल ने छात्रसंघ के अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी और छात्र प्रतिनिधियों से कहा कि यह किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगा. शिक्षक से कोई दुर्व्यवहार कैसे कर सकता है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि कुछ छात्र ही ऐसे हैं. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी समस्याएं लेकर जाने पर मिलते नहीं हैं. इस कारण कभी-कभी कुछ आक्रोशित हो जाते हैं.घटना की दी गयी विस्तृत जानकारी
13 मई को स्नातक का छात्र सुजीत कुमार पांडेय बम से जहां घायल हुआ था, वहां राज्यपाल लगभग 45 मिनट तक रहे. घटना की विस्तृत जानकारी प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद और सिटी एसपी स्विटी सहरावत ने दी. बीएन कॉलेज हॉस्टल रोड से बम फेंका गया था, बम के कारण ग्रिल मुड़ गया है. पुसु अध्यक्ष ने कहा कि घायल छात्र को पीएमसीएच में लावारिश के रूप में भर्ती कराया गया था. इस पर प्राचार्य ने कहा कि आक्रोशित छात्रों ने उन्हें उनके कक्ष में बंद कर दिया था, जिस कारण वह घायल छात्र के साथ पीएमसीएच नहीं जा सके. पुलिस की मदद से वह कुछ देर बाद पीछे वाले गेट से पीएमसीएच पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है