संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर स्नातक की छात्राओं ने स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता के लिए पोस्टर और चार्ट की प्रदर्शनी लगायी. वहीं, स्नातकोत्तर की छात्राओं ने भारत के छह क्षेत्रों- पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, पूर्वोत्तर, दक्षिणी और मध्य- के प्रसिद्ध व्यंजनों, उनके पोषण मूल्यों और महत्वपूर्ण त्योहारों से संबंधित जानकारीपरक चार्ट और पोस्टर प्रदर्शित किया. छात्राओं ने इन सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए पारंपरिक वेशभूषा पहनी और वहां की संस्कृति को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने किया. इसका आयोजन स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो कुमकुम कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ निधि, डॉ अपराजिता और डॉ निशा का भी विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर कॉलेज की प्रो रेखा मिश्रा, नैक कोऑर्डिनेटर प्रो सुमिता, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो मालिनी वर्मा, डॉ ममता, शोभा और अन्य शिक्षक-कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

