13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: Pmch के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म, सरकार की ओर से मिला लिखित आश्वासन

Bihar News: लगातार दो दिनों से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बात को सकारात्मक बताते हुए काम पर लौटने की घोषणा की. हड़ताल खत्म होने के साथ ही राज्य के सभी बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सामान्य चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

Bihar News: जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनका मकसद कभी मरीजों को परेशान करना नहीं था. JDA अध्यक्ष सत्यम कुमार ने बताया कि वर्षों से लंबित मांगों के कारण डॉक्टरों को मजबूरी में कार्य बहिष्कार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अब भरोसा जगा है कि समस्याओं का समाधान निकलेगा.

चार सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति

सरकार के साथ करीब 48 घंटे तक चली बैठक में जूनियर डॉक्टरों की चार सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद एसोसिएशन ने तुरंत हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया. समझौते के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH), दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) और जेएलएन मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) समेत सभी संबंधित अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को सेवा देना शुरू कर दिया है.

मरीजों को मिली राहत

हड़ताल के दौरान अस्पतालों की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी. इलाज के लिए दूरदराज से आए सैकड़ों मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई लोग डॉक्टर न मिलने की वजह से बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर हो गए थे. हालांकि हड़ताल समाप्त होने के बाद अब अस्पतालों में फिर से मरीजों को राहत मिली है.

इन वजहों से थे हड़ताल पर

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर कुछ खास बातों को लेकर हड़ताल पर थे. उनकी मांग थी कि बॉन्ड की अवधि कम की जाए ताकि उन्हें सालों तक एक ही जगह काम करने के लिए मजबूर न होना पड़े. इसके अलावा वे चाहते थे कि जुर्माने की रकम 10 लाख रुपये से ज़्यादा न हो, मानदेय समय पर मिले और काम करने की स्थिति भी बेहतर हो.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel