फुलवारीशरीफ . हारून नगर कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदात से परेशान कॉलोनी वालों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फुलवारीशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित हारून नगर सेक्टर 2 के ऑपोजिट खोजा इमली के पास गेट लगा दिया जिसका आसपास के लोगों ने विरोध किया. इस मामले में मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों को समझने लगी तभी तक दोनों पक्षों से पथराव होने लगा. इस पथराव में कई लोग घायल हो गये. देखते ही देखते फुलवारीशरीफ का हारून नगर से लेकर खोजाइमली इलाके में तनाव फैल गया. इस दौरान एक घंटे तक दोनों तरफ से पथराव हुआ. बीच में फंसे कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी. हालात तनावपूर्ण मिलने की जानकारी पर पटना सदर एसडीएम पटना से सीटीएसपी पश्चिम बीएससी सुशील कुमार सिंह, फुलवारीशरीफ, खगौल, नेउरा, गर्दनीबाग, बेऊर और आसपास के स्थान की पुलिस पहुंची.
देर रात तक दोनों पक्षों को समझने में बुझाने में पुलिस प्रशासन के लोग जमे थे. मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम पटना सिटी पश्चिमी को हारून नगर के लोगों ने स्पष्ट कहा कि हम लोग अपनी सोसाइटी की जमीन में रास्ता निकाले हैं और यह कॉलोनी का रास्ता है हम लोग गेट लगाएंगे. वह मौजूद पदाधिकारी पटना सदर एसडीएम ने कहा कि यह वर्षों से लोगों के लिए रेलवे स्टेशन फुलवारी आने-जाने का रास्ता बना हुआ है इसे से बंद नहीं कर सकते. इस बीच वहां मौजूद सिया वक्फ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अफजल अब्बास ने कहा कि वह स्थानीय नागरिक हैं और अपनी समिति के लोगों के साथ हैं. उन्होंने समिति के लोगों को समझाना चाहा की गेट लग गया है हटाया नहीं जायेगा लेकिन इसे खुला रखना होगा गेट को हम हटा नहीं सकते.हालांकि किसी की दलील जिला प्रशासन के अधिकारी मानने को तैयार नहीं हुए. अधिकारियों का कहना था कि गेट बंद नहीं किया जा सकता है. वहीं कॉलोनी के प्रवेश द्वारा पर गेट लगाने का बाहरी लोग विरोध करते हुए सड़क पर उतर आये इन लोगों का कहना था कि गेट लग जाने के बाद जो लोग स्टेशन या उस पार जाना चाहेंगे उन्हें लंबी दूरी तय करना होगा.
. समाचार लिखे जाने तक हारून नगर खोजा ईमिली और मुख्य इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां जमें रहे और लोगों को समझाने बुझाने में झूटे थे.सेक्रेटरी बोले, चोरी की घटना को देखते हुए लगाया गेट
सोसाइटी के सेक्रेटरी का कहना था कि गेट का उद्देश्य रात के समय सुरक्षा की दृष्टि से बंद करना है. दिन में गेट खुला रहेगा. हारून नगर फेज़ वन में तीन दिनों पहले मस्जिद में चोरी हो गयी थी. इसके पूर्व वहां के इमाम के घर चोरी हो गयी थी.चोरी की वारदात से परेशान लोगों ने कॉलोनी की सुरक्षा के उपाय करने को कहा था. इस बात को लेकर सेक्रेटरी ने रात के समय कॉलोनी के मुख्य द्वारा पर गेट लगा गार्ड तैनात करने का उपाय दिया. जिस पर कॉलेनी वालों ने हां कर दिया.
गेट सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक खुल रहेगा और रात के 11 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. गेट लगाने के बाद चौहरमल नगर व ऑटो चालक नाराज हो गये और गेट को हटाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी.लोगों का कहना था कि गेट हटाया जाये जबकि कॉलोनी के सेक्रेटरी का कहना था कि गेट सुरक्षा के लिए लगया गया है. यह दिन में खुला रहेगा और मध्य रात्रि को बंद कर दिया जायेगा मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे और करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर हगामा करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

