बिहटा. जीपीएस की मदद से पुलिस ने चोरी गया हवा हवाई बरामद कर लिया. इस संबंध में पीड़िता सोनी कुमारी ने बताया कि उनके पति मिठ्ठू कुमार जो पेशे से ड्राइवर हैं, रोज की तरह गाड़ी चला रहे थे. इसी दौरान वह राजा घाट मोड़ पर गाड़ी खड़ी कर नाश्ता करने गये थे, तभी गाड़ी चोरी हो गयी. गनीमत रही कि वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा था. घटना की सूचना मिलने पर ड्राइवर ने तुरंत सो रूम संचालकों से संपर्क किया. उनकी मदद से गाड़ी का लोकेशन ट्रैक किया तो नेउरा थाना क्षेत्र में पाया गया. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर हवा हवाई बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. नेउरा थाना प्रभारी जगदीप राणा ने बताया कि वाहन और गिरफ्तार युवकों को मालसलामी थाना के हवाले कर कार्रवाई की जा रही है.
भैंस ढूंढने गये युवक को मारपीट कर पैर तोड़ा
बिहटा. थाना क्षेत्र के अमनाबाद कटेसर गांव का एक युवक भैंस खोजने निकला तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित चौरासी ब्रह्म बाबा स्थान के पास के पास की है. पीड़ित युवक का आरोप है कि वह दोपहर करीब एक बजे अपनी भैंस खोजने चौरासी ब्रम्ह बाबा स्थान की तरफ गया था. तभी चौरासी गांव के ही रविन्द्र राय, वासुदेव राय और सतेंद्र राय ने लाठी-डंडे से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया. पीड़ित का कहना है कि जब उसने भैंस चोरी की बात कही तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने लिखित शिकायत पुलिस से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

