10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएनएलयू में स्टार्टअप लॉ एंड पॉलिसी समिट 17 को

इस समिट में देश के प्रमुख विधि संस्थानों के प्रतिनिधि और अग्रणी लॉ फर्म्स से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे.

पटना.

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) पटना स्थित नवाचार, इनक्यूबेशन व विधिक उद्यमिता केंद्र और स्टार्टअप सेल की ओर से 17 अगस्त को ‘कैटलिस्ट 2.0: स्टार्टअप लॉ एंड पॉलिसी समिट 2025’ का आयोजन किया जायेगा. पिछले वर्ष आयोजित पहले संस्करण की सफलता के बाद इस बार का मुख्य विषय स्टार्टअप्स के विकास, निवेश और रणनीतिक निकास (एग्जिट) में विलय व अधिग्रहण (एम एंड ए) की अहम भूमिका होगी. इस समिट में देश के प्रमुख विधि संस्थानों के प्रतिनिधि और अग्रणी लॉ फर्म्स से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे. कुल 35 शोध पत्रों में से 15 को प्रकाशन के लिए चुना गया है, जबकि शीर्ष छह शोध पत्रों को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके साथ ही, करेकेबा वेंचर्स, के सहयोग से होने वाले पिच डेस्क सत्र में स्टार्टअप्स को निवेश परामर्श और मार्गदर्शन का अवसर मिलेगा.

सीएनएलयू के कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा ने कहा कि कैटलिस्ट 2.0 कानून और नवाचार के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है. हमारा लक्ष्य भावी नेतृत्वकर्ताओं को कानूनी समझ के साथ-साथ उद्यमशील सोच से भी सुसज्जित करना है. कुलसचिव प्रो एसपी सिंह ने कहा कि सीएनएलयू एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां अकादमिक और व्यावहारिक विमर्श साथ-साथ आगे बढ़ते हैं, जिससे छात्र और स्टार्टअप दोनों को लाभ मिल रहा है. यह आयोजन सीएनएलयू की बढ़ती राष्ट्रीय पहचान को और सुदृढ़ करेगा, विशेषकर विधिक अनुसंधान, नीति नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel