18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला से डेढ़ लाख की सोने की चेन झपटी, पकड़ाया

patna news: पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के रानीपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने भोजपुर आरा के उदवंतनगर कारीसाथ निवासी अरुण कुमार सिंह की पत्नी अनुराधा देवी के गले से सोने की चेन झपट ली.

पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के रानीपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने भोजपुर आरा के उदवंतनगर कारीसाथ निवासी अरुण कुमार सिंह की पत्नी अनुराधा देवी के गले से सोने की चेन झपट ली. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब महिला पति के साथ नैहर फौजदारी कुआं से ऑटो से पटना साहिब स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला अनुराधा देवी के गले से सोने की चेन झपट फरार हो गये.

मंगलवार को घटी घटना की जानकारी महिला ने खाजेकलां थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी थाना के कच्ची दरगाह आलमपुर निवासी मनोज कुमार पंडित के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से झपटी गयी महिला की चेन और घटना में उपयोग बाइक भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार बरामद सोने के चेन का वजन लगभग बीस ग्राम है. ऐसे में यह डेढ़ लाख रुपये की लगभग है.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी

दानापुर. बुधवार को दिनदहाड़े रूपसपुर थाने के गोला रोड सोनू मार्केट के पास एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली. गोला रोड के सोनू मार्केट निवासी विमला देवी ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम छानबीन की. बताया जाता है कि विमला देवी बुधवार सुबह गोला रोड से सामान खरीदारी कर पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने विमला देवी के गले से सोने की चेन झपट लिया. महिला जब तक शोर मचाती तब तक बदमाश फरार हो गये.

थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel