22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी-जयनगर और निर्मली रेल लाइन से विकास को मिलेगी रफ्तार

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों को रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रही है.

संवाददाता, पटना जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों को रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. 2400 करोड़ की लागत से बनने वाली सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेलवे लाइन परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. परियोजना में कुल 25 स्टेशन शामिल होंगे. पहले के चार स्टेशन सीतामढ़ी, जयनगर, लौकाहा बाजार और निर्मली के अलावा 21 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से भुटाही, सोनबरसा, सुरसंड, उमगांव, लालमनी और लौकाहीं शामिल हैं. श्री झा ने इस परियोजना को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री झा ने कहा कि इस रेलवे लाइन के बनने से भारत और नेपाल के रिश्ते एवं व्यापार और मजबूत होंगे. कहा कि नेपाल के साथ बेटी-रोटी का नाता है और इस लाइन के बनने के बाद चार लोकसभा क्षेत्र – सीतामढ़ी, मधुबनी, झंझारपुर और सुपौल के लोगों के लिए आवागमन की सुविधाएं बेहतर होंगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मिथिला क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को नए पंख लगेंगे.श्री झा ने बताया कि 189 किमी लंबी इस रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने से प्रमुख जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में व्यापार, पर्यटन और अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel