सर सैयद की 208वीं जयंती पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमिनाइ एसोसिएशन का कार्यक्रम फोटो संवाददाता, पटना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू.) एलुमनाइ एसोसिएशन, बिहार चैप्टर ने अभिलेख भवन में एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की 208वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनायी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य डाक महा अधीक्षक, बिहार सर्कल मुजफ्फरुद्दीन अब्दाली ने सर सैयद को शिक्षा, सामाजिक सुधार और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने एएमयू के पूर्व छात्रों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर कलाकार तहसीन मुनव्वर ने सर सैयद के जीवन पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसका निर्देशन डॉ सईद आलम ने किया था. संघ के अध्यक्ष नदमी सिराज ने पूर्व छात्रों से सर सैयद की समावेशी शिक्षा और प्रगतिशील विचारों की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. महासचिव मुशीर आलम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सर सैयद लिटरेसी स्कूल (शास्त्री नगर) सहित अन्य शैक्षणिक और परोपकारी कार्यों की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथियों में एसएम परवेज आलम (निदेशक, उर्दू निदेशालय) और प्रो मोहम्मद सज्जाद (इतिहास विभागाध्यक्ष, एएमयू) शामिल थे. कार्यक्रम में संघ की स्मारिका पयाम-ए-अलिग 2025 का विमोचन भी हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

