संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला (जमुई) में छठी कक्षा (सत्र 2026-27) में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड 16 अक्तूबर की दोपहर से जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी या उनके अभिभावक समिति की वेबसाइट [https://biharsimultala.com](https://biharsimultala.com) पर अपने यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. प्रवेश परीक्षा 31 अक्तूबर को होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी, जो दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक चलेगी. समिति ने सभी छात्रों, अभिभावकों, विद्यालय प्रधानों, प्रखंड और जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अपील की है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

