22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shukra Gochar 2022: शुक्र का धनु राशि में गोचर, कन्या-धनु व मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी, होगा विशेष लाभ

Shukra Gochar 2022: Shukra Gochar 2022: शुक्र धनु राशि में गोचर कर चुके है, कन्या-धनु व मकर राशि वालों के लिए यह समय खुशखबरी भरा रहेगा. इन जातक को विशेष लाभ होने का प्रबल योग है.

Shukra Gochar 2022: शुक्र देव गुरु बृहस्पति के राशि धनु में गोचर कर चुके है. किसी भी जातक के जीवन सफल बनाने में शुक्र ग्रह का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है. वेदों में भी वर्णित है शुक्र दानव का गुरु है. यह बृहस्पति की तरह दैत्य की रक्षा करते है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, सम्मान और सुख-संपत्ति का दाता माना जाता है, इनकी चाल बदलने से कभी ये किसी के लिए शुभ होते हैं, तो कभी किसी राशि के लिए अशुभ होते हैं. तो ऐसे में आपको बता दें शुक्र वृष और तुला राशि के स्वामी माने जाते हैं, 05 दिसंबर दिन सोमवार की शाम 05 बजकर 39 मिनट पर शुक्र का गोचर हो चुका है. पहले से इस राशि में बुध विराजमान थे. इस राशि में शुक्र का गोचर होने से लक्ष्मी नारायण योग बना है.

क्या होता है लक्ष्मीनारायण योग

ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग का विशेष महत्व बताया गया है. जब किसी राशि में बुध और शुक्र दोनों एक साथ होते हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है. ज्योतिष में यह योग बेहद शुभ माना जाता है. इसका प्रभाव भी बेहद शुभ होता है.

कन्या राशि में लक्ष्मी नारायण योग के प्रभाव से आपके रुके हुए काम सभी पूरे होंगे. कर्ज का पैसा वापस मिल सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारी से पूरा सम्मान मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे है उनको प्रमोशन का योग बनेगा.

धनु राशि- इस राशि में लक्ष्मी नारायण योग के असर से आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले आपके पक्ष में जा सकते हैं. घर में मांगलिक कार्य या धार्मिक कार्यक्रम होने की संभावना है. भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा. अगर व्यापार कर रहे आपके लिए उत्तम रहेगा.

मकर राशि- इस दौरान आपको करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है. लोग आपका ख्याति बढ़ेगा. आपका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. लोहे के संबंधित व्यापार है तो खूब लाभ बनेगा. धैर्य बनाकर काम निकालते रहे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel