21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरम व चेस चैंपियनशिप ऑफ डेफ में शिवागी और रोहित बने चैंपियन

बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा शिवपुरी में 10 से 15 अगस्त तक बिहार स्टेट कैरम एंड चेस चैंपियनशिप ऑफ डेफ का आयोजन किया गया़ विजेता खिलाड़ियों को जेएम इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष मनीषा कुमारी और भारत सरकार के पूर्व मुख्य निशक्तता आयुक्त डॉ मनोज कुमार ने किया.

खेल संवाददाता, पटना : बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा शिवपुरी में 10 से 15 अगस्त तक बिहार स्टेट कैरम एंड चेस चैंपियनशिप ऑफ डेफ का आयोजन किया गया़ विजेता खिलाड़ियों को जेएम इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष मनीषा कुमारी और भारत सरकार के पूर्व मुख्य निशक्तता आयुक्त डॉ मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष गिरिजेश चौधरी, महासचिव मो अतहर अली, बधिर खेल संघ ऑफ पटना के अध्यक्ष सीताराम, महासचिव दीपक कुमार, रुचि कुमारी, सुधांशु कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. सब जूनियर बालक शतरंज में राजकुमार पाल (आशादीप) चैंपियन बने. शकिब इकराय (आशादीप) उपविजेता रहे. बालिका वर्ग में दिव्यलजनी पटेल (आशादीप) पहले, राजनंदिनी कुमारी (आशादीप) दूसरे, कंचन कुमारी (जेएमआइ) तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में आकाश कुमार (आशादीप) ने खिताब जीता. आयुष कुमार (आशादीप) उपविजेता बने. सीनियर पुरुष वर्ग में रोहित कुमार (उमंग बाल विकास) ने बाजी मारी. रजक कुमार (उमंग बाल विकास) को दूसरा, अमित सिंह (डीएसए,पटना) को तीसरा स्थान मिला. महिला वर्ग में नेहा कुमारी (नालंदा) पहले, साक्षी कुमारी (आशादीप) दूसरे, अनु कुमारी (बथिर महिला) तीसरे स्थान पर रही. सब जूनियर बालक वर्ग के कैरम में खरर्रम नाज (आशादीप) पहले, आशीष कुमार (आशादीप) दूसरे, आदर्श कुमार (जेएमआइ) तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में शिवागी कुमारी (आशादीप) विजेता बनी. कुमारी कृतिका (आशादीप) दूसरे और कंचन कुमारी (जेएमआई) तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में मरुम आलम (जेएमआई) चैंपियन बने. आयुष कुमार (आशादीप) को दूसरा और आर्श वहीद (आशादीप) को तीसरा स्थान मिला. सीनियर पुरुष वर्ग में प्रिंस कुमार (उमंग बाल विकास) पहले, शिवाजी कुमार (डीएसए,पटना) दूसरे और राजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel