मोकामा. शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की वजह से मोकामा बाइपास में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब आधा दर्जन वाहन टकरा गये, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. वहीं दोपहर में चारपहिया वाहन के धक्के से महिला समेत दो एक्सिस बैंककर्मी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे मोर के निकट पटना से बेगूसराय जा रहा एक ट्रक टेलर की चपेट में दो बाइक आ गयी. इसमें एक बाइक सवार कूद कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन चोटिल हो गया. वहीं दूसरी बाइक ट्रक में टकरा गयी. इस घटना के बाद जैसे ही ट्रक टेलर की गति धीमी हुई, पीछे से आ रही एक बस ट्रक टेलर से जा टकरायी. इससे दोनों बाइक सवार और बस चालक घायल हो गये. इस सभी को मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया, जहां से एकंगरसराय निवासी गंभीर रूप से घायल बाइक सवार अमित कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया जबकि दूसरी मोटर साइकिल सवार पटना निवासी प्रतीक और बस चालक बेगूसराय निवासी टुनटुन कुमार को हल्की चोट लगी, जिन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया. पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में ले लिया.वहीं उसी समय मोकामा बाइपास में एक कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी. हालांकि गति धीमी होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ, केवल कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि शुक्रवार की दोपहर मोकामा बाइपास पर ही बाइक से जा रहे दो बैंक कर्मी को एक चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में घायल मोटर साइकिल सवार प्रणव कुमार और सोनी कुमारी दोनों बेगूसराय के रहने वाले हैं और दोनों एक्सिस बैंक की मोकामा शाखा में कार्यरत हैं. दुर्घटना में प्रणव कुमार के सर और सोनी कुमारी के पैर में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

