आंतरिक सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला संवाददाता,पटना बिहार सरकार ने राज्य में कार्यरत स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस (सैप) के 1717 जवानों की सेवा अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब इन जवानों की अनुबंध अवधि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक बढ़ा दी गयी है. इस निर्णय के तहत सरकार ने 43.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. सैप में फिलहाल 1698 जवान, 10 जेसीओ और नौ रसोइया कार्यरत हैं. सेवा विस्तार के इस निर्णय को राज्य की आंतरिक सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है. श्री चौधरी ने कहा कि सैप जवानों के अनुभव और अनुशासन से नक्सलवाद, हिंसा और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में काफी मदद मिलती रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में राज्य में पहली एनडीए सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था में सुधार की दिशा में सैप का गठन किया गया था. इसमें भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अनुभवी जवानों को अनुबंध के आधार पर बहाल किया गया. समय-समय पर इनकी संख्या और सेवा अवधि में सरकार द्वारा विस्तार किया जाता रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सैप के जरिए जहां राज्य पुलिस बल को एक मजबूत सहयोगी मिला, वहीं सेवानिवृत्त सैनिकों को समाज के लिए फिर से सेवा देने का अवसर भी मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगे भी सुरक्षा के मोर्चे पर मजबूत निर्णय लेती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

