संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट एंड करियर काउंसेलिंग सेल ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2025–2026 पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया. यह कार्यक्रम कॉलेज के कार्मेल हॉल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था. संगोष्ठी की शुरुआत में रिलायंस फाउंडेशन के ऑपरेशनल एसोसिएट सचिन सिंह ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के पात्रता मानदंडों और आवेदन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं के सभी प्रश्नों के उत्तर दिया और आवेदन से संबंधित उनकी शंकाओं को दूर किया.यह संगोष्ठी कॉलेज के डीन नेशनल एंड इंटरनेशनल कोलैबोरेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज आलोक जॉन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित की गयी. कार्यक्रम के समन्वयक प्लेसमेंट एंड करियर काउंसेलिंग सेल के गौतम सौरभ, राजीव रंजन और अद्वितीय सिन्हा थे. कार्यक्रम का संचालन साक्षी और धन्यवाद ज्ञापन अदिति सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

